नौडीहा (पलामू) : छतरपुर-गया मार्ग पर नौडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर में सोमवार की रात अपराधियों ने पिकअप वैन के चालक से मारपीट कर पैसा लूट लिया. फिर वैन में आग लगा दी. घटना रात करीब 11 बजे की है.
चालक जीतेंद्र भुइयां बिहार स्थित डुमरिया के कोल्हुबार गांव का है. डुमरिया से सवारी लेकर छतरपुर आया था. वापसी में विशुनपुर गांव के पास चार अपराधियों ने उसकी गाड़ी रोकी.
चालक से मारपीट के बाद पेट्रोल छिड़क कर पिकअप वैन में आग लगा दी. वाहन पूरी तरह जल गया. चालक के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नौडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया है. नौडीहा थाना के अवर निरीक्षक अभिजीत गौतम ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी. इस घटना में अपराधियों का हाथ है.