निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
मेदिनीनगर. अखिल पलामू छात्र संघ ने शहर के निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग उपायुक्त पलामू से की है. इस संबंध में संघ के केंद्रीय महासचिव कमलेश कुमार पांडेय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि कई निजी विद्यालय मनमानी कर रहे हैं. इन विद्यालयों में झारखंड शिक्षा […]
मेदिनीनगर. अखिल पलामू छात्र संघ ने शहर के निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग उपायुक्त पलामू से की है. इस संबंध में संघ के केंद्रीय महासचिव कमलेश कुमार पांडेय ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि कई निजी विद्यालय मनमानी कर रहे हैं. इन विद्यालयों में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के निर्णय का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. न्यायाधिकरण ने निजी विद्यालयों को मिसलिनियस चार्ज लेने पर रोक लगायी है. मगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से जबरन मिसलिनियस चार्ज लिया जा रहा है. यह शुल्क जमा नहीं करनेवाले विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है.