….पेंशन व ग्रेच्यूटी के लिए परेशान हैं कर्मी
मेदिनीनगर. नगर पर्षद के सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन व ग्रेच्यूटी के लिए परेशान हैं. वर्ष 2012 से 2014 के बीच कई जामादार व सफाईकर्मी सेवानिवृत्त हुए मगर अभी तक नगर पर्षद द्वारा उनलोगों की पेंशन का भी निर्धारण नहीं किया गया है. सेवानिवृत्त जमादार मोहम्मद कलाम खां ने बताया कि वर्षों से एक साथ काम करने […]
मेदिनीनगर. नगर पर्षद के सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन व ग्रेच्यूटी के लिए परेशान हैं. वर्ष 2012 से 2014 के बीच कई जामादार व सफाईकर्मी सेवानिवृत्त हुए मगर अभी तक नगर पर्षद द्वारा उनलोगों की पेंशन का भी निर्धारण नहीं किया गया है. सेवानिवृत्त जमादार मोहम्मद कलाम खां ने बताया कि वर्षों से एक साथ काम करने वाले कर्मचारी भी अब साथ नहीं दे रहे हैं. सेवानिवृत्त होने के बाद ऐसा लग रहा है कि कार्यालय से उनलोगों का कभी रिश्ता ही नहीं रहा है. यही वजह है कि पेंशन, ग्रेच्यूटी व उपार्जित अवकाश का अंशदान राशि के भुगतान को लेकर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. फिर भी उनलोगों के दर्द को कोई सुनने वाला कोई नहीं है. पदाधिकारी कर्मचारी के पास भेजते हैं, कर्मचारी अलग-अलग राग अलापते हैं. काफी मशक्कत के बाद औपबंधिक रूप से कुछ राशि अग्रिम के रूप में दी गयी है. सेवानिवृत्त कर्मियों का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा पेंशन का निर्धारण कर प्रत्येक माह नियमित पेंशन का भुगतान शुरू कर दिया जाता, तो उनलोगों की परेशानी दूर हो जाती. कई ऐसे सफाईकर्मी हैं, जो इस महंगाई में दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं. सेवानिवृत जामादार राधेश्याम सिंह, मुन्नी राम, कलाम खान, सुरेंद्र सिंह, सफाईकर्मी भूसी, शांति देवी, मालती देवी, शनिचरी देवी, कमोदवा, गनौरी मोची, रामचंद्र राम ने इस मामले में नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती से कार्रवाई करने की मांग की है.२