वैज्ञानिक तरीके से खेती करना आज की जरूरत
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू). कृषि विभाग के द्वारा सतबरवा के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में कर्मशाला सह मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ प्रताप टोपो ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करना आज की जरूरत है. खेती आधुनिक तरीके से करने से किसानों को कई फायदे […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू). कृषि विभाग के द्वारा सतबरवा के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में कर्मशाला सह मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ प्रताप टोपो ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करना आज की जरूरत है. खेती आधुनिक तरीके से करने से किसानों को कई फायदे मिलते हैं, उनके खेतों में फसल की अच्छी उपज तो होती ही है, उनका समय और पैसा भी कम लगता है. लोगों को इस विधि को अपनाना चाहिए. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाकांत सिंह ने कर्मशाला सह मेला के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने किसानों को श्रीविधि से खेती करने की सलाह दी. मौके पर सीओ डा धनंजय, जनसेवक सुनील चौधरी,अभिषेक,ऋषि,मनोज सिंह,भाजपा नेता रवि प्रसाद, इंदु सिंह, मुमताज अंसारी, मोहम्मद रब्बानी, सिकंद्र भुइयां, संजय्२ा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.