ओके …जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प

एसबीआइ की वर्षगांठ पर प्रभातफेरी, सभा व पौधरोपण का कार्यक्रमफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने मुख्य शाखा कचहरी परिसर से प्रभातफेरी निकाली. जो बस स्टैंड होते हुए छहमुहान चौक पहंुची. यहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:04 PM

एसबीआइ की वर्षगांठ पर प्रभातफेरी, सभा व पौधरोपण का कार्यक्रमफोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने मुख्य शाखा कचहरी परिसर से प्रभातफेरी निकाली. जो बस स्टैंड होते हुए छहमुहान चौक पहंुची. यहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष बक्शी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना एक जुलाई 1955 को हुई थी. बैंक 60 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर नये परिवेश में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि बैंक का प्रयास होगा कि लोगों को सभी सुविधा प्रदान हो. मुख्य प्रबंधक प्रशासनिक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि एसबीआइ ने सभी छोटे-बड़े लोगों के लिए बैंक व्यवसाय क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराया है. एसबीआइ नये परिवेश में आम जनता को और भी सुविधा देने का संकल्प लेगी. मौके पर मुख्य प्रबंधक ऋण नितई झा, विजय कुमार, दिवाकर कुमार, डीके वर्मा, केके सिंह, संजय कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इधर, एसबीआइ के स्थापना दिवस पर सुदना मिडिल स्कूल में बैंक अधिकारियों ने पौधरोपण किया. मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि 15 फलदार पौधे लगाये गये हैं. मौके पर विजय कुमार, डीके वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version