नगर पर्षद ने शुरू किया चहारदीवारी का काम

प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपूर्व में कचहरी परिसर में जिस स्थान पर फुटकर व्यवसायी अपनी दुकान लगाते थे, वहां बुधवार से नगर पर्षद ने चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. इसका फुटकर व्यवसायियों ने कड़ा विरोध किया है. कहा है कि उनलोगों को उजाड़ दिया गया,बसाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. इस बीच पुन: वे लोग अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपूर्व में कचहरी परिसर में जिस स्थान पर फुटकर व्यवसायी अपनी दुकान लगाते थे, वहां बुधवार से नगर पर्षद ने चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. इसका फुटकर व्यवसायियों ने कड़ा विरोध किया है. कहा है कि उनलोगों को उजाड़ दिया गया,बसाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. इस बीच पुन: वे लोग अपनी दुकान न लगा सके, इसके लिए चहारदीवारी करायी जा रही है. लेकिन गरीब दुकानदार कहां जायेंगे, इस पर न तो शासन सोच रहा है और न प्रशासन. इस मामले को लेकर फुटकर व्यवसायियों ने सांसद वीडी राम,विधायक आलोक चौरसिया व सताधारी दल के नेताओं के चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि सबका साथ,सबका विकास के नाम पर गरीबों का वोट लिया गया. लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो कोई भी कुछ कहने से इंकार कर रहा है. गरीबी की दुहाई देकर लोग सदन में पहुंच रहे हैं, लेकिन गरीबों के सवाल पर दो शब्द भी नहीं कह रहे हैं. फुटकर व्यवसायियों का कहना है कि वे लोग अपनी हक की लड़ाई जारी रखेंगे. दुकानदारों ने शासन से सवाल किया है कि इस बरसात के मौसम में उनकी रोजी-रोटी छिनी गयी. घर में खाने के लाले पड़ गये,आखिर उन गरीब दुकानदारों के घर में अच्छे दिन कब आयेंगे. वहीं उपायुक्त से इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. मांग करने वालों में फुटकर दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू प्रसाद,महासचिव श्यामदेव रामचंद्र चंद्रवंशी, शिवशंकर प्रसाद, रघुवीर प्रसाद, सोहराब, सुदामा राम, मालती देवी, लीला देवी, वेदनी देवी, अमरदयाल राम, रामप्रीत राम,फौजदार सिंह, गनौरी प्रसाद आदि का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version