रेलवे में नौकरी का झांसा देकर पांच लाख ठगी का आरोप, मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के झरगाडा गांव के रामउदित राम से रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख की ठगी कर ली गयी है.
हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के झरगाडा गांव के रामउदित राम से रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख की ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में भुक्तभोगी रामउदीत ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के दानिश उर्फ सोनू के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भुक्तभोगी ने बताया है कि बेटी रानी कुमारी आरटीसी हाई स्कूल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. इसी क्रम में बेटी की जान पहचान सोनू से हो गयी. आरोपी सोनू ने आरपीएफ रांची में नौकरी करता है ऐसा बताया था. उसने मोबाइल से फोन कर बोला था कि आपके लड़के को रेलवे में नौकरी लगवा देंगे. कई लोगों की नौकरी लगवा चुके हैं. मैं उसकी बातों में आ कर फोन पे के माध्यम से 19 मार्च से लेकर 12 अक्तूबर 2024 तक पांच लाख रुपये उसका फोन पे नंबर पर भेजा है. पैसा भेजने के बाद नौकरी लगवाने की बात सोनू से की गयी, तो टालमटोल करने लगा. काॅल करने के बाद मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहा है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है