…सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाइवे के संस्थापक ने कहा

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाइवे देश के विद्यार्थियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ऑन लाइन सेवा प्रदान करना है. व्हाइवे नेटवर्किंग साइट के संस्थापक ईश्वर कुमार ने कहा कि यह भारतीय कैरियर ओरिएंटेड सोशल नेटवर्किंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 6:04 PM

फोटो-सैकत नेट से हेडलाइन…विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाइवे देश के विद्यार्थियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ऑन लाइन सेवा प्रदान करना है. व्हाइवे नेटवर्किंग साइट के संस्थापक ईश्वर कुमार ने कहा कि यह भारतीय कैरियर ओरिएंटेड सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो सरकारी एवं गैरसरकारी नौकरी की तैयारी में सहयोग करता है. देश के वैसे छात्र जो आर्थिक कमजोरी के कारण नौकरी की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं, खासकर उन छात्रों के लिए यह काफी सहायक सिद्ध होगा. इसके माध्यम से छात्र बिना किसी शुल्क के अनलिमिटेड ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा दे सकता है. फ्री ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा की सेवा देने वाली व्हाइवे भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. इस पर कोई भी विद्यार्थी या शिक्षक अपना नॉलेज शेयर कर सकता है, ताकि दूसरे विद्यार्थियों को भी लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में जस्टीओसे के नाम से किया गया था. जनवरी 2014 से व्हाइबे डॉट कॉम के रूप में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इसके 25 हजार यूजर हैं. बैंकिंग, एसएससी, रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी के लिए व्हाइवे पर 20 हजार प्रश्न का नि:शुल्क डाटाबेस तैयार है. जरूरत है विद्यार्थियों को इससे जुड कर लाभ लेने की. मौके पर कंपनी के कुणाल गौरव, वीरेंद्र विश्वकर्मा अ२ादि मौजूद थे.