10 पिस्तौल बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मंगलवार को हथियार सप्लायर को पकड़ा है. पकड़ा गया सप्लायर का नाम पंकज जायसवाल है. वह चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 30 गोली, दो मोबाइल सेट व पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:15 AM

पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मंगलवार को हथियार सप्लायर को पकड़ा है. पकड़ा गया सप्लायर का नाम पंकज जायसवाल है. वह चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 30 गोली, दो मोबाइल सेट पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त की है.

पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक यह हथियार पलामू में सक्रिय अपराधी गिरोह के सदस्यों के पास पहुंचने वाला था. पकड़े जाने के बाद सप्लायर पंकज ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि वह सुजीत सिन्हा उर्फ फेयाज गिरोह के लिए हथियार लाया था.

प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक(टू) अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि दुर्गा पूजा के पहले मेदिनीनगर में हथियार की एक बड़ी डील होने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था, जिसमें एएसआइ तारकेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह भागीरथ प्रसाद को शामिल किया था. टीम के सदस्यों को यह सूचना मिली कि बसंत बहार होटल के पास हथियार की डील हो रही है.

पंकज जायसवाल के साथ कुंड मुहल्ला निवासी भरदूल अंसारी भी था, जो भागने में सफल रहा. एक झोले में सभी हथियार को लेकर वह पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. बरामद मोटरसाइकिल का नंबर (जेएच-03 डी-8024) है. डीएसपी के मुताबिक पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके अनुसार गढ़वा के मेराल से पंकज जायसवाल ने हथियार लाया था, पिछले 10 वर्ष से वह इस कारोबार में लगा है.

वह शाहपुर में स्टेप्लाइजर बनाने की दुकान चलाता है. उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उसके मुताबिक उसने शहर के कई गिरोह को हथियार की सप्लाइ की है. वह किसी खास गिरोह के लिए काम नहीं करता है, बल्कि जो गिरोह हथियार का अच्छा दाम देते हैं, उसी को वह हथियार उपलब्ध कराता है.

Next Article

Exit mobile version