कार्य में न कोताही न बरतें : एसडीओ
डीसी की फटकार के बाद अधिकारी रेसचैनपुर(पलामू). खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी बनाने के लिए सत्यापन का कार्य चल रहा है. इस कार्य को लेकर बीएलओ द्वारा एसइसीसी प्रपत्र भरा जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाना था, लेकिन सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इस […]
डीसी की फटकार के बाद अधिकारी रेसचैनपुर(पलामू). खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी बनाने के लिए सत्यापन का कार्य चल रहा है. इस कार्य को लेकर बीएलओ द्वारा एसइसीसी प्रपत्र भरा जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाना था, लेकिन सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इस मामले में चैनपुर में अपेक्षित प्रगति नहीं है. दो जुलाई को हुई समीक्षा बैठक के दौरान डीसी के श्रीनिवासन ने चैनपुर बीडीओ मनोज तिवारी को फटकार लगायी थी. इसके बाद इस मामले को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक सक्रियता देखी गयी. डीआरडीए के निदेशक सह प्रखंड के वरीय प्रभारी हैदर अली, एसडीओ अरुण एक्का की मौजूदगी में इस कार्य में लगे बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में श्री अली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्य में कोताही नहीं होनी चाहिए. बीएलओ को जो जिम्मेवारी मिली है, वह कार्य करें. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूची के विखंडीकरण के कार्य की समीक्षा की गयी. इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ मनोज तिवारी, सीओ जेके मिश्रा, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक अहमद हुसैन, पंचायत सेवक मनु प्रसाद तिवारी, बीएलओ देवकी सिंह, दशरथ सिंह, श्यामलाल उरांव, सुधीर कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.