एनएसयूआइ ने प्राचार्य का घेराव किया
मेदिनीनगर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शनिवार को जीएलए कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य का घेराव किया. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के सौरभ पांडेय कर रहे थे. एनएसयूआइ के सदस्यों का कहना था कि कॉलेज के शिक्षक समय पर नहीं आते. कर्मचारी भी निर्धारित समय से काम शुरू नहीं करते हैं. कैश काउंटर बंद […]
मेदिनीनगर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शनिवार को जीएलए कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य का घेराव किया. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के सौरभ पांडेय कर रहे थे. एनएसयूआइ के सदस्यों का कहना था कि कॉलेज के शिक्षक समय पर नहीं आते. कर्मचारी भी निर्धारित समय से काम शुरू नहीं करते हैं. कैश काउंटर बंद होने से स्नातकोत्तर पार्ट टू व स्नातक पार्ट टू में नामांकन तथा परीक्षा फार्म नहीं भरा जा सका. इस कारण विद्यार्थियों में रोष देखा गया. धीरज शुक्ला ने कॉलेज के विद्यार्थियों की परेशानी से प्राचार्य को अवगत कराया. कॉलेज में बिजली,पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की. प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने कॉलेज की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है. घेराव कार्यक्रम में एनएसयूआइ के वेदप्रकाश सिंह, विमल राम, अजीज अंसारी, आशीष कुमार, प्रभाकर तिवारी, आकाश राज, मोहम्मद अजहर आदि शामिल थे.