ओके….कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रमंडलीय बैठक में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि मेदिनीनगर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पलामू प्रमंडल की शिक्षाविद, समाज कल्याण में लगे संगठन व वीरांगना को सम्मानित किया जायेगा. स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:04 PM

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रमंडलीय बैठक में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि मेदिनीनगर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पलामू प्रमंडल की शिक्षाविद, समाज कल्याण में लगे संगठन व वीरांगना को सम्मानित किया जायेगा. स्कूली बच्चों का भाषण प्रतियोगिता होगी. शहीदों के नाम देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गढ़वा केंद्रीय कारा मंडल के पास बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय अध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में परिषद द्वारा कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में शामिल पूर्व सैनिकों ने अपने हक की लड़ाई को तेज करने के लिए एकजुटता पर बल दिया. गढ़वा मंडल कारा में पदस्थापित पूर्व सैनिकों के विभिन्न समस्याओं की भी चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि पलामू प्रमंडल में सैनिक बोर्ड की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है. सैनिक अस्पताल के लिए मेदिनीनगर के पोखराहा में उपायुक्त के निर्देश पर जमीन चिह्नित किया गया है. इसके आवंटन की प्रक्रिया सीओ ने शुरू कर दी है. पलामू समाहरणालय में प्रमंडलीय कार्यालय तथा सैनिक विश्रामगृह के निर्माण की मांग उपायुक्त से की गयी है. बैठक में महासचिव वृजेश कुमार शुक्ला, दयाशंकर शर्मा, रफीक अंसारी, कमाख्या सिंह, धर्मेंद्र दुबे, रामवृक्ष यादव, सच्चिदानंद यादव, रामजतन पांडेय, ललन सिंह सहित कई पूर्व सैनिक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version