वन विभाग के क्वार्टर परिसर से अतिक्रमण हटाया गया
5 डालपीएच-4…अतिक्रमण हटाते वनकर्मी.प्रतिनिधि, बेतलापलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत बेतला प्रक्षेत्र के कुटमू मोड़ स्थित वन विभाग के क्वार्टर परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. रेंजर नथुनी सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों ने वहां बनाये गये झुग्गी-झोंपड़ी को हटाया. वहीं कुछ लोगों द्वारा जमीन की जोत-कोड़ करने के प्रयास को रोका. रेंजर ने कहा […]
5 डालपीएच-4…अतिक्रमण हटाते वनकर्मी.प्रतिनिधि, बेतलापलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत बेतला प्रक्षेत्र के कुटमू मोड़ स्थित वन विभाग के क्वार्टर परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. रेंजर नथुनी सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों ने वहां बनाये गये झुग्गी-झोंपड़ी को हटाया. वहीं कुछ लोगों द्वारा जमीन की जोत-कोड़ करने के प्रयास को रोका. रेंजर ने कहा कि क्वार्टर वन विभाग का है. साथ ही उसके परिसर की जमीन भी वन विभाग की है. इसलिए इसका अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान वनपाल राजनाथ राम, बचेंद्र चौबे, हवलदार रामाश्रय उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.