लड़की के अपहरण का आरोप
पांच के खिलाफ मामला दर्जचैनपुर(पलामू). चैनपुर से एक लड़की का अपहरण करने का आरोप उसके पिता ने लगाया है. पिता की शिकायत पर चैनपुर थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के कमाल खां ने दो जुलाई को अपने बेटे उमरसाद […]
पांच के खिलाफ मामला दर्जचैनपुर(पलामू). चैनपुर से एक लड़की का अपहरण करने का आरोप उसके पिता ने लगाया है. पिता की शिकायत पर चैनपुर थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के कमाल खां ने दो जुलाई को अपने बेटे उमरसाद खां के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा था. उसने शादी करने का दबाव दिया और नहीं करने पर लड़की के अपहरण करने की धमकी दी थी. लड़की के पिता ने यह आरोप लगाया है कि कमाल खां के साथ उसके पुत्र उमरसाद खां, उमसाद खां, पत्नी शैरून बीबी, सलीम खां व मुनक्का खां ने उसके लड़की का अपहरण कर लिया है. थाना प्रभारी अर्जुन गोप ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद शिकायत के आधार पर कमाल खां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.आरोपियों के गिरफ्तारी की मांगचैनपुर. विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल ने लड़की के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से मिल कर यह मांग रखी कि अपहर्ताओं को जल्द-जल्द गिरफ्तार किया जाये, वहीं अपहृत लड़की को बरामद किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री दिनेश कुमार द्विवेदी व बजरंग दल के रूपेश कुमार, देवराज शर्मा, अशोक शर्मा, ब्रजेश शर्मा, शंभु प्रसाद कश्यप, नंदकिशोर प्रसाद, राजेश शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.
