कुएं में गिरने से एक की मौत

पाटन(पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के सदपुर निवासी रहिमुद्दीन अंसारी की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. बताया जाता है कि वह कुएं से पानी भर रहा था, इसी क्रम में रस्सी टूट गयी और वह कुएं में गिर गया. पत्थर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:04 PM

पाटन(पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के सदपुर निवासी रहिमुद्दीन अंसारी की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. बताया जाता है कि वह कुएं से पानी भर रहा था, इसी क्रम में रस्सी टूट गयी और वह कुएं में गिर गया. पत्थर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

करंट लगने से दो घायल, एक की मौत मेदिनीनगर. सतबरवा ओपी क्षेत्र के खामडीह निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी लक्ष्मणी देवी की विद्युत करंट की चपेट में आने से घायल हो गयी. बताया जाता है कि वह कपड़ा पसारने गयी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर गढ़वा के मानपुर निवासी विनोद सिंह का 15 वर्षीय पुत्र ईश्वरी सिंह बिजली करंट से घायल हो गया. नावाबाजार के महुलिया में निर्माण कार्य में लगे एक राज मिस्त्री बिजली के संपर्क में आकर घायल हो गया था.

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया. युवक ने जहर खाया मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द निवासी लव शुक्ला का 25 वर्षीय पुत्र बिटू शुक्ला जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मानसिक तनाव में आकर उसने ऐसा कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version