डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप
प्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). तरहसी प्रखंड के उदयपुरा वन पंचायत के बारा बेदानी गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप है. कार्डधारी गणेश राम,महेंद्र राम,सुरेश राम, सिराजुदीन अंसारी,रहमान मियां,अर्जुन पांडेय का शिकायत है कि रामजी पासवान ने मई व जून का राशन का वितरण नहीं किया है. इस बावत लाभुकों ने […]
प्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). तरहसी प्रखंड के उदयपुरा वन पंचायत के बारा बेदानी गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप है. कार्डधारी गणेश राम,महेंद्र राम,सुरेश राम, सिराजुदीन अंसारी,रहमान मियां,अर्जुन पांडेय का शिकायत है कि रामजी पासवान ने मई व जून का राशन का वितरण नहीं किया है. इस बावत लाभुकों ने एमओ राजकिशोर प्रसाद को भी डीलर के खिलाफ शिकायत करते हुए आवेदन दिया है. लाभुकों का आरोप है कि एमओ के द्वारा लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है. विवश होकर सभी लाभुक उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.