पंसस व उपमुखिया ने किया उर्दू विद्यालय का निरीक्षण
8 डालपीएच-2..निरीक्षण करते पंसस व उपमुखियाबेतला. बरवाडीह प्रखंड के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय पोखरी कला का निरीक्षण पोखरी पंचायत पंसस नैयर आजम, उपमुखिया फिरोज अंसारी व मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान वे विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 1006 […]
8 डालपीएच-2..निरीक्षण करते पंसस व उपमुखियाबेतला. बरवाडीह प्रखंड के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय पोखरी कला का निरीक्षण पोखरी पंचायत पंसस नैयर आजम, उपमुखिया फिरोज अंसारी व मुखिया प्रतिनिधि असलम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान वे विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 1006 है, जिनमें उपस्थिति 500 से अधिक होती है. विद्यालय में मात्र चार कमरे हैं, जो कि जर्जर स्थिति में है. कमरे व शिक्षक के अभाव में पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है. जनप्रतिनिधियों ने लातेहार उपायुक्त से विद्यालय की समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है. कहा है कि पोखरी की आबादी अधिक है, इसलिए यहां बच्चों की संख्या अधिक है. लेकिन विद्यालय में कमरे के अभाव के कारण बच्चों को पठन-पाठन में असुविधा हो रही है. विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाये, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके.