परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण किया

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार जिले के गारू, महुआडांड़ व बारेसाढ का भ्रमण किया. सदस्यों ने महुआडांड में बैठक कर पूर्व सैनिकों को परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बताया गया कि परिषद पूर्व सैनिकों के पेंशन विसंगति, पारिवारिक पेंशन तथा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:05 PM

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार जिले के गारू, महुआडांड़ व बारेसाढ का भ्रमण किया. सदस्यों ने महुआडांड में बैठक कर पूर्व सैनिकों को परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बताया गया कि परिषद पूर्व सैनिकों के पेंशन विसंगति, पारिवारिक पेंशन तथा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए जो योजना शुरू की है, उसका लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है. इसके अलावे जिला सैनिक बोर्ड की स्थापना कराने, महुआडांड क्षेत्र में यूनिट कार्यालय खोलने,सैनिक अस्पताल का निर्माण कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि 26 जुलाई को प्रमंडल स्तर पर कारगिल विजय दिवस मनाया जायेगा. इसमें सभी पूर्व सैनिकों को भाग लेना अनिवार्य है.