झारखंड बालिका विद्यालय खोलने का निर्णय

नौडीहा(पलामू). झारखंड सरकार ने राज्य के सभी नवसृजित प्रखंडों मंे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में नवसृजित प्रखंड नौडीहा बाजार में भी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय खोलने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

नौडीहा(पलामू). झारखंड सरकार ने राज्य के सभी नवसृजित प्रखंडों मंे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में नवसृजित प्रखंड नौडीहा बाजार में भी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय खोलने का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल यह विद्यालय स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के भवन में संचालित होगा. नामांकन के लिए 50 छात्राओं का चयन भी कर लिया गया है और इसकी सूची उपायुक्त के पास भेज दी गयी है. इस संबंध में बीडीओ राजेश एक्का ने बताया कि विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन कर उपायुक्त को रिपोर्ट भेज दिया गया है. कक्षा छह से 10 तक संचालित होगी.