ओके…..सदाफल देव जी महाराज की जयंती मनाने का निर्णय

जमशेदपुर में होगा आयोजनफोटो-9 डालपीएच-1मेदिनीनगर. विहंगम योग के प्रणेता अमर हिमालया योगी अनंत श्री सदगुरु सदाफल देव जी महाराज की 128 वीं जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. तीन दिवसीय समारोह का आयोजन जमशेदपुर के डिमनालेक मैदान में किया गया है. 31 अगस्त से दो सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे. इस अवसर पर 5101 कु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर में होगा आयोजनफोटो-9 डालपीएच-1मेदिनीनगर. विहंगम योग के प्रणेता अमर हिमालया योगी अनंत श्री सदगुरु सदाफल देव जी महाराज की 128 वीं जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. तीन दिवसीय समारोह का आयोजन जमशेदपुर के डिमनालेक मैदान में किया गया है. 31 अगस्त से दो सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे. इस अवसर पर 5101 कु ंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ होगा. समारोह में आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज की अमृतवाणी व संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का स्वर्वेद कथामृत होगा. इसे लेकर पांच जुलाई को बिहार के गया स्थित मधुमति आश्रम में बैठक हुई थी. संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार, झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के सेवा प्रभारियों ने भाग लिया. समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न संत समाज को कार्य का दायित्व सौंपा गया. पलामू जिला संत समाज के संयोजक ललित कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पलामू जिले के सभी प्रखंडों में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है.