1…ओके…बाइसकोठरिया पहाड़ पर रखा गया था जेइ को

संदर्भ : गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित जेइ का अपहरण व मुक्ति प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित मनरेगा जेइ चंद्रशेखर पांडेय को अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार की अहले सुबह मुक्त कर दिया. श्री पांडेय को अपहरणकर्ताओं ने चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव के स्कूल के पास मोटरसाइकिल से लाकर छोड़ दिया. उसके बाद वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:05 PM

संदर्भ : गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित जेइ का अपहरण व मुक्ति प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित मनरेगा जेइ चंद्रशेखर पांडेय को अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार की अहले सुबह मुक्त कर दिया. श्री पांडेय को अपहरणकर्ताओं ने चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव के स्कूल के पास मोटरसाइकिल से लाकर छोड़ दिया. उसके बाद वहीं से उन्होंने फोन पर घरवालों को सूचना दी. उसके बाद घर वाले उन्हें लेकर वापस रेड़मा लौटे. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद जेइ श्री पांडेय ने बताया कि मंगलवार को वह रमकंडा से वापस अपनी मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर लौट रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह से पहले सड़क के किनारे झाड़ी में अपराधी छुपे थे. जैसे ही वह वहां पहुंचे, वे लोग सड़क पर निकल गये और हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद तीन किलोमीटर पैदल जंगल की तरफ ले गये. वहां मंगलवार को शाम सात बजे तक रखा, उसके बाद करीब 12 किलोमीटर पैदल जंगल के रास्ते बाइसकोठरिया पहाड़ पर ले गये. यह पहाड़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेडमा के आसपास है. मंगलवार की रात व बुधवार को वहीं रखा. इस बीच जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तो अपराधी काफी परेशान दिखने लगे. वह आपस में बातचीत कर रहे थे कि अब पुलिस की दबिश बढ़ गयी है, परेशानी में पड़ जायेंगे, इसलिए उन्होंने बुधवार की रात को ही उन्हें मुक्त करने का निर्णय ले लिया था. गुरुवार को अहले सुबह एक मोटरसाइकिल पर बैठा कर उन्हें लादी स्कूल के पास छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version