डीएसपी ने की समीक्षा बैठक
मेदिनीनगर. पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि ने गुरुवार को थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व उग्रवादियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उन पर कड़ी नजर रखी […]
मेदिनीनगर. पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि ने गुरुवार को थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व उग्रवादियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इलाके में जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उन पर कड़ी नजर रखी जाये. उन्होंने लंबित मामलों को निष्पादन करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को पब्लिक के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने की बात कही है. जो भी आवेदन थाना मे आये, उस पर त्वरित कार्रवाई हो, यह थाना प्रभारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अमरनाथ टू, डीएन रजक, टी सोरेन, चैनपुर थाना प्रभारी एसके मालवीय, रामगढ़ के राकेश कुमार, पड़वा नंदकिशोर साहु, सुभाष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.