रेल इंजन पर पेड़ गिरा, रेल सेवा बाधित
मोहम्मदगंज (पलामू). भारी बारिश के कारण शनिवार की सुबह 4:30 बजे रेल दुर्घटना होने से बची. डेहरी से बरकाकाना जाने वाली 535358 डाउन पैसेंजर ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन के डाउन खंभा संख्या 344/34 के समीप पेड़ की टहनी से टकरा गयी. इस घटना में इंजन में लगा पेंटो क्षतिग्रस्त हो गया. पेंटो टूटने के कारण खंभा […]
मोहम्मदगंज (पलामू). भारी बारिश के कारण शनिवार की सुबह 4:30 बजे रेल दुर्घटना होने से बची. डेहरी से बरकाकाना जाने वाली 535358 डाउन पैसेंजर ट्रेन मोहम्मदगंज स्टेशन के डाउन खंभा संख्या 344/34 के समीप पेड़ की टहनी से टकरा गयी. इस घटना में इंजन में लगा पेंटो क्षतिग्रस्त हो गया. पेंटो टूटने के कारण खंभा संख्या 344/24 के समीप इंजन फेल हो गयी. यह घटना भीम-चूल्हा के समीप रेल सुरंग में हुई. घटना की सूचना पाकर टीआइ अंब्रिश भारतीय, स्टेशन अधीक्षक पौलुस हेंब्रम व टीआरडी कर्मियों के सहयोग से चार घंटे की मशक्कत से रेल परिचालन सामान्य हुआ. इस घटना के कारण डेहरी से बरवा डीह जाने वाली ट्रेन तीन घंटा विलंब से चली. उसे कोसिआरा स्टेशन पर रोका गया. कई मालगाडि़या स्टेशनों पर रुकी रही. कर्मियों के सूझ-बूझ से रेल दुर्घटना टल गयी. घटना के समय यह ट्रेन अपने समय से 12 घंटे लेट चल रही थी .