59 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद

छतरपुर. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर 59 प्रधानाध्यापकों के वेतन को बंद कर दिया. श्री श्रमिक ने बताया कि जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा सचिव की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

छतरपुर. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर 59 प्रधानाध्यापकों के वेतन को बंद कर दिया. श्री श्रमिक ने बताया कि जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा सचिव की बैठक में 15 जुलाई तक सभी प्रखंड के विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में प्रखंड के कई विद्यालयों में शौचालय निर्माण की प्रगति की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि यदि 15 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने मध्य विद्यालय ओकराहा, बैराही, मवि रूदआ, मदनपुर, न्यू प्रावि अंधारीबाग, सोनवाटांडी, रामवि सिलदाग व कन्या मवि का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version