सुखी जीवन के लिए छोटा परिवार जरूरी
हरिहरगंज. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने लोगों को परिवार नियोजन के महत्व बताया. उन्होंने बताया कि सुखी जीवन के लिए छोटा परिवार जरूरी है. कार्यक्रम को लेकर एएनएम, सहिया व स्वास्थ्यकर्मियों […]
हरिहरगंज. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने लोगों को परिवार नियोजन के महत्व बताया. उन्होंने बताया कि सुखी जीवन के लिए छोटा परिवार जरूरी है. कार्यक्रम को लेकर एएनएम, सहिया व स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रभातफेरी निकाली. बताया गया कि महिला बंध्याकरण कराने वाले को 1400 रुपया व उत्प्रेरक को 200 रुपये वहीं पुरुष नसबंदी कराने वालों को 2000 रुपया व उत्प्रेरक को 300 रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मौके पर डॉ कादीर परवेज, डॉ उदय सिंह, बीपीएम संजय कुमार, अनिल राम, कुमारी भारती, शलेश्वर सिन्हा, जयंती कुमारी, संजू कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.