मेहंदी में सुधा मोदी प्रथम
मेदिनीनगर. पलामू के लोकप्रिय गायक राम-श्याम की याद में शनिवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुआ. टाउन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी मोहम्मद कलाम ने किया. अतिथियों ने स्वर्गीय राम-श्याम के तसवीर पर पुष्पांजलि की. मुख्य अतिथि मोहम्मद कलाम ने कहा कि राम-श्याम दोनों भाइयों ने संगीत के क्षेत्र में पलामू का नाम […]
मेदिनीनगर. पलामू के लोकप्रिय गायक राम-श्याम की याद में शनिवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुआ. टाउन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी मोहम्मद कलाम ने किया. अतिथियों ने स्वर्गीय राम-श्याम के तसवीर पर पुष्पांजलि की. मुख्य अतिथि मोहम्मद कलाम ने कहा कि राम-श्याम दोनों भाइयों ने संगीत के क्षेत्र में पलामू का नाम रोशन किया है. पलामू प्रमंडल में संगीत को बढ़ावा देने में उनकी अहम भूमिका रही है. संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने गायन के क्षेत्र में राम-श्याम के योगदान की सराहना की. शनिवार को मेहंदी व गायन प्रतियोगिता हुआ. मेहंदी प्रतियोगिता में 11 व गायन प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मेहंदी में सुधा मोदी को प्रथम, प्रेरणा अग्रवाल को द्वितीय व अरुण कुमार को तृतीय स्थान मिला. वहीं गायन प्रतियोगिता में सोनाली को प्रथम, पंकज निराला को द्वितीय तथा बबिता प्रसाद व रूबीना रूमानी को तृतीय स्थान दिया गया.