अधिनियमों का पालन करें स्कूल : डीइओ
मेदिनीनगर. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने अपने कार्यालय में निजी विद्यालय के प्रबंधन के साथ बैठक की. अभिभावक संघ द्वारा उठाये गये सवालों से प्रबंधन को अवगत कराया गया. बैठक में डीइओ ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का अनुपालन सभी विद्यालय को करना है. इसके विपरीत काम करने वाले […]
मेदिनीनगर. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने अपने कार्यालय में निजी विद्यालय के प्रबंधन के साथ बैठक की. अभिभावक संघ द्वारा उठाये गये सवालों से प्रबंधन को अवगत कराया गया. बैठक में डीइओ ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का अनुपालन सभी विद्यालय को करना है. इसके विपरीत काम करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी. किसी भी स्थिति में री एडमिशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया जाये. शिक्षण शुल्क में पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम 15 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना चाहिए. इससे अधिक राशि लेने वाले विद्यालय या तो राशि वापस करें या उसे एडजस्ट करें. परिवहन शुल्क में इस वर्ष किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं किया जाये. साथ ही वर्ष में 11 महीने का ही परिवहन शुल्क लिया जाये, क्योंकि ग्रीष्मावकाश में विद्यालय बंद रहता है. डीइओ ने कहा कि विद्यालय में अभिभावक संघ का गठन किया जाये और अभिभावकों के साथ प्रबंधन समिति की बैठक हो, ताकि सारी समस्याओं का निदान हो सके. गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले बच्चों का नामांकन अधिनियम के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निजी विद्यालय प्रबंधन के लोगों ने भी अपनी बातों से अवगत कराया. बैठक में डीएसइ रामप्रसाद मंडल, रोटरी स्कूल की रेणु शर्मा, ज्ञान निकेतन के प्राचार्य शंकर दयाल, ज्ञान मंदिर के निदेशक विनोद मिश्रा, जीजीपीएस के प्राचार्य एमएस मंडल, एसएस विद्या मंदिर के प्राचार्य ललित कुमार साहु, विनय कुमार पांडेय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे.