राज्य सरकार किसानों के हित में नहीं : प्रभात
सतबरवा(पलामू). झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड कमेटी की बैठक बुनियादी विद्यालय के सेंटर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने की. बैठक में किसानों की समस्या, संगठन की मजबूती, शिक्षा विभाग में हो रही अनियमितता तथा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित […]
सतबरवा(पलामू). झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड कमेटी की बैठक बुनियादी विद्यालय के सेंटर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने की. बैठक में किसानों की समस्या, संगठन की मजबूती, शिक्षा विभाग में हो रही अनियमितता तथा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयां ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की स्थिति दयनीय है. समय पर किसानों को खाद-बीज मुहैया नहीं हो पा रहा है, सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार हरेक मोरचा पर विफल है. इसे लेकर झाविमो राज्यस्तरीय आंदोलन करेगा. श्री भुइयां ने कहा कि सतबरवा प्रखंड में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिस कारण बच्चों को भी अपने अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. मौके पर केंद्रीय सदस्य मुरारी पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, सतीश सिंह, रामनाथ पाठक, सिकंदर भुइयां, राजेंद्र सिंह, ललिता देवी, सुनिता देवी, प्रदीप शर्मा, गंगेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.