शिक्षा अनमोल धन है : डॉ मेहता

राजा मेदिनी राय पब्लिक स्कूल का उदघाटनफोटो 12डाल पीएच 15कैप्सन: उदघाटन करते डा मेहता व अन्यमेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि शिक्षा अनमोल धन है. इसे कोई लूट नहीं सकता है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. शिक्षित नहीं होने के कारण अधिकार से लोग वंचित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

राजा मेदिनी राय पब्लिक स्कूल का उदघाटनफोटो 12डाल पीएच 15कैप्सन: उदघाटन करते डा मेहता व अन्यमेदिनीनगर. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि शिक्षा अनमोल धन है. इसे कोई लूट नहीं सकता है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. शिक्षित नहीं होने के कारण अधिकार से लोग वंचित हो जाते है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई कभी भी गरीबी के कारण नहीं छोड़ना चाहिए. डॉ मेहता सतबरवा के धावाडीह में राजामेदिनी राय पब्लिक स्कूल के उदघाटन के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह चेरो ने की. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है. गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है. इसलिए पंचायत प्रतिनिधि स्कूल के व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास करें, ताकि गरीब, दलित व आदिवासी के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने की बात कहीं. मौके पर ललन पासवान, सुमित्रा पासवान, संतू सिंह, निर्मल सिंह, वकील बहार अंसारी, संतोष वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version