5.25 करोड़ की लागत से बनेगी सडक : राधाकृष्ण(सिंग्ल कॉलम फोटो)

मेदिनीनगर. छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग ने छतरपुर विस में पांच करोड़,25 लाख रुपये की सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी है. इस राशि से 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा. विधायक श्री किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:05 PM

मेदिनीनगर. छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग ने छतरपुर विस में पांच करोड़,25 लाख रुपये की सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी है. इस राशि से 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा. विधायक श्री किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र आवागमन के दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. जिन सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है, उसके निर्माण हो जाने से इलाके में सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी. क्योंकि सड़क विकास की पहली शर्त है. आवागमन के विकास के बिना किसी भी इलाके की अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकती. इस बात को ध्यान में रख कर इन योजनाओं को स्वीकृति दिलायी गयी है. यदि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की अनियमितता पायी जाती है, तो इसके लिए पूर्ण जिम्मेवारी निर्माण कार्य के एजेंसी को ही होगी.

Next Article

Exit mobile version