कारगिल शहीद के परिजन से मिले पूर्व सैनिक
मेदिनीनगर. अखिल भारती पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू प्रमंडलीय इकाई के कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कारगिल में शहीद हुए जवान युगंबर दीक्षित के परिजन से मुलाकात किया. इस दौरान परिजन के समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें जानकारी मिली कि तत्कालीन राज्य सरकार के द्वारा सैनिक के परिवार को जो […]
मेदिनीनगर. अखिल भारती पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू प्रमंडलीय इकाई के कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कारगिल में शहीद हुए जवान युगंबर दीक्षित के परिजन से मुलाकात किया. इस दौरान परिजन के समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें जानकारी मिली कि तत्कालीन राज्य सरकार के द्वारा सैनिक के परिवार को जो लाभ मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ शहीद के परिजनों को नहीं मिल रहा है और न ही 15 अगस्त व 26 अगस्त को याद ही किया जाता है. प्रतिनिधिमंडल में प्रमंडलीय महासचिव ब्रजेश कुमार शुक्ला, नगर अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, कमाख्या सिंह, विनय दीक्षित, ओपी दुबे, धमेंर्द्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.