पलामू महोत्सव आयोजन का निर्णय
मेदिनीनगर. रिगार्ड इंडिया कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक स्वागत होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी सीडी राम ने की. बैठक में 11 अक्तूबर को पलामू महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. उस कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्टार सिंगर को बुलाने की बात तय की गयी. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व युवा जागृति केंद्र […]
मेदिनीनगर. रिगार्ड इंडिया कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक स्वागत होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी सीडी राम ने की. बैठक में 11 अक्तूबर को पलामू महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. उस कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्टार सिंगर को बुलाने की बात तय की गयी. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व युवा जागृति केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कई सुझाव दिये. मौके पर आयोजन समिति का अध्यक्ष सीडी राम, उपाध्यक्ष राजन सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार दुबे, उमेश कुमार पाठक, संजय कुमार पाठक , मुकेश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.इफ्तार किट का वितरणमेदिनीनगर. जमियत अहले हदीस की ट्रस्ट अमन एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने 50 रोजेदारों के बीच इफ्तार किट का वितरण किया गया. मौके पर इमाम व खतीब मौलाना इमरान सलफी ने कहा कि रमजान के महीने में जरूरतमंदों के बीच इफ्तार किट का वितरण किया जाना पुण्य की बात है. मौके पर अमीर अब्दुल हमीद, मोहम्मद कासिफ, शहरे यार, ओसामा, मोहम्माद साजिद, मोबिन अहमद, बिटू, लक्की, शाहिद सहित कई लोग मौजूद थे.