मेदिनीनगर स्थित जिला स्कूल के प्रशाल में सोमवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2015 का आयोजन किया गया. समारोह में जिले में मैट्रिक, इंटर की परीक्षाओं में बेहतर करनेवाले 360 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले पलामू के शांतनु शर्मा, प्रियांशु पांडेय व सौरभ कुमार को भी सम्मान मिला. मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने अपने अनुभव बता कर सफल विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक रामाधार सिन्हा व हिंदी विभाग के प्राध्यापक डा कुमार वीरेंद्र ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया.