भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित है जनता
हरिहरगंज. भाजपा के महासंर्पक अभियान के मंडल प्रमुख मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हरिहरगंज प्रखंड के कई गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया. भगत तेंदुआ, बेलोदर आदि गांवों में दौरा के क्रम में मंडल प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत बेजोड़ है. जनता उससे प्रभावित है. सदस्यता अभियान को लेकर […]
हरिहरगंज. भाजपा के महासंर्पक अभियान के मंडल प्रमुख मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हरिहरगंज प्रखंड के कई गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया. भगत तेंदुआ, बेलोदर आदि गांवों में दौरा के क्रम में मंडल प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत बेजोड़ है. जनता उससे प्रभावित है. सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ता जोश व उत्साह के साथ काम कर ही रहे हैं. आमलोगों में भी सदस्यता ग्रहण करने के प्रति उत्साह है. मौके पर संतु मिश्रा, राजीव कुमार, अभिषेक मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.