फोटो जायेगा…11 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन शुरू
14 डालपीएच-7…धरना में शामिल संघ के सदस्य.फ्लायर….विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड इकाई ने संयुक्त रूप से चैनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है. इससे पूर्व पूरणचंद चौक से […]
14 डालपीएच-7…धरना में शामिल संघ के सदस्य.फ्लायर….विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ ने किया प्रदर्शनप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू)झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड इकाई ने संयुक्त रूप से चैनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है. इससे पूर्व पूरणचंद चौक से रैली निकाली गयी. इसमें चैनपुर और रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मंे कार्यरत रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष ने भाग लिया. सभी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइया की स्थिति बदतर हो गयी है. उनके दुख-दर्द को समझने वाला कोई नहीं है. प्रशासन व सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहे रसोइया को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती. ऐसी स्थिति में पेट भरना भी मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन के बाद 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ मनोज तिवारी को सौंपा गया. मांग पत्र में प्रतिदिन 200 रुपये के हिसाब से मासिक मानदेय रसोइया के खाते में भेजने, बकाया मानदेय का भुगतान, संयोजिका, ग्राशिस व प्रबंध समिति के अध्यक्षों को मानदेय देने, रसोइया का पांच लाख का बीमा कराने सहित अन्य मांग शामिल है. कार्यक्रम का संचालन शकीला बीबी ने किया. मौके पर राजकुमार पासवान, शिव कुमार पासवान, अजमेरीन बीबी, रूपवंती कुंवर, सरिता कुंवर, धनपतिया देवी, राजमती देवी, सुरजमणि कुंवर, पारो देवी, मुन्नी देवी, रिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.