profilePicture

गरीब विरोधी है सरकार : सूर्यपत सिंह

भाकपा ने दिया प्रखंड कार्यालय में धरना हुसैनाबाद (पलामू). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से हुसैनाबाद की समस्याओं व 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद कश्यप ने की . संचालन पार्टी के जिला परिषद समिति सदस्य भोला सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:06 PM

भाकपा ने दिया प्रखंड कार्यालय में धरना हुसैनाबाद (पलामू). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से हुसैनाबाद की समस्याओं व 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद कश्यप ने की . संचालन पार्टी के जिला परिषद समिति सदस्य भोला सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के पहले पाटी कार्यालय से एक जुलूस निकला, जो प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यपत सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार का गरीबों से कोई सरोकार नहीं है. यह सरकार शत प्रतिशत पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गयी है. किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. सिंचाई की व्यवस्था नहीं की गयी. विभिन्न सरकारी योजनाओं में इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, जन वितरण में बिचौलिया हावी है. अंचल सचिव भोला सिंह ने कहा कि अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे दिखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है. वहां के मुख्यमंत्री महज स्टांप साबित हो रहे हैं. इस सरकार से देश व राज्य को भला होने वाला नहीं है. मौके पर वंशी ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, झरेमनी देवी, बलिराम सिंह, सीताराम राम, सीता राम समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version