कुटमू व कजरूकला में दावत-ए-इफ्तार

पांडु(पलामू). रमजान के अवसर पर सोमवार की शाम में पांडु प्रखंड के कुटमू व कजरू कला में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कुटमू पंचायत के मुखिया रीना देवी ने रमजान के अवसर पर अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया. इसमें रमेश विश्वकर्मा, अमरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:07 PM

पांडु(पलामू). रमजान के अवसर पर सोमवार की शाम में पांडु प्रखंड के कुटमू व कजरू कला में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. कुटमू पंचायत के मुखिया रीना देवी ने रमजान के अवसर पर अपने आवास पर इफ्तार का आयोजन किया. इसमें रमेश विश्वकर्मा, अमरेश शर्मा, लाखो अंसारी, अशोक चंद्रवंशी, विजय पाल, इदरीश अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, जफीर अंसारी आदि शामिल थे. इधर विश्रामपुर विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजेश्वर शर्मा ने कजरू कला स्थित मदरसा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें कुमार गौरव, विजय विश्वकर्मा, भरदुल शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, इकबाल अंसारी, रफीक अंसारी, सद्दिक मियां सहित काफी संख्या में हिंदू-मुसलिम शामिल थे.