करंट लगने से गाय की मौत
मेदिनीनगर. रेड़मा के परशुराम नगर में प्रमोद शुक्ला का गाय की मौत करंट लगने से हो गयी. पशुपालक श्री शुक्ला ने बताया कि घर के ही पास बिजली पोल में तार लगा हुआ था. उसमें बिजली करंट होने के कारण गाय पोल से सट गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गाय की […]
मेदिनीनगर. रेड़मा के परशुराम नगर में प्रमोद शुक्ला का गाय की मौत करंट लगने से हो गयी. पशुपालक श्री शुक्ला ने बताया कि घर के ही पास बिजली पोल में तार लगा हुआ था. उसमें बिजली करंट होने के कारण गाय पोल से सट गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गाय की मौत से 40 हजार से अधिक का नुकसान हो गया.