डीएसइ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
पाटन. पलामू डीएसइ रामप्रसाद मंडल ने किशुनपुर मध्य विद्यालय व बरडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान किशुनपुर मध्य विद्यालय में घटिया पोशाक वितरण करने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. वहीं बच्चों के मध्याह्न भोजन, उपस्थिति आदि की जानकारी ली. प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी को विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं […]
पाटन. पलामू डीएसइ रामप्रसाद मंडल ने किशुनपुर मध्य विद्यालय व बरडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान किशुनपुर मध्य विद्यालय में घटिया पोशाक वितरण करने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. वहीं बच्चों के मध्याह्न भोजन, उपस्थिति आदि की जानकारी ली. प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी को विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहा में बच्चों के अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक संजय उपाध्याय से कारण जानना चाहा, इसके बाद प्रधानाध्यापक ने बताया कि तुरंत बच्चों को भोजन दिया गया है, इसके बाद बच्चे चले गये हैं. उन्होंने शौचालय की गंदगी को साफ कराने व जर्जर भवन की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
