नौडीहा से अगवा दो छात्राएं मेदिनीनगर में बरामद

– टेंपो चालक दोनों आरोपी गिरफ्तार नौडीहा (पलामू) : पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर नौडीहा की लक्ष्मीपुर पंचायत से अगवा दो छात्राओं को मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ला से बरामद कर लिया. इस सिलसिले में दो आरोपियों मडवा के मो शाहीद आलम व इजाहुल को गिरफ्तार किया है. दोनों टेंपो चालक हैं. छतरपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 1:47 AM

टेंपो चालक दोनों आरोपी गिरफ्तार

नौडीहा (पलामू) : पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर नौडीहा की लक्ष्मीपुर पंचायत से अगवा दो छात्राओं को मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ला से बरामद कर लिया. इस सिलसिले में दो आरोपियों मडवा के मो शाहीद आलम इजाहुल को गिरफ्तार किया है. दोनों टेंपो चालक हैं. छतरपुर के एएसपी पी मुरूगन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

स्कूल जाते समय हुआ था अपहरण

दोनों छात्राओं को छतरपुर के कवलवास उच्च विद्यालय जाते समय गत 30 सितंबर को अगवा कर लिया गया था. बिंदा देवी के बयान के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों छात्राओं को आरोपी अजमेर ले गये हैं.

नौडीहा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अजमेर गयी थी. आरोपियों को इसकी भनक लगी, तो वे लोग वहां से मेदिनीनगर गये थे. पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर आरोपियों को पकड़ा और दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version