सतबरवा (पलामू) : पुलिस ने सोमवार की सुबह पूर्व सांसद मनोज कुमार के पोंची स्थित घर की तलाशी ली. सूचना के मुताबिक, तलाशी में कुछ नहीं मिला. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व सांसद के आवास पर हथियार छिपा कर रखा गया है. हथियार की डिलिंग भी होनी है, कुछ लोग आनेवाले हैं. इसी सूचना पर घर की तलाशी ली गयी. इसमें घरवालों ने भी अपेक्षित सहयोग दिया. जिस तरह की सूचना थी, उसमें तलाशी जरूरी थी.
परिजनों से र्दुव्यवहार किया, कोर्ट जायेंगे : पूर्व सांसद मनोज कुमार ने पुलिस की इस कार्रवाई को उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास बताया. कहा : विरोधियों के इशारे पर पुलिस ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. तलाशी के दौरान मेरे परिजनों के साथ पुलिस ने र्दुव्यवहार भी किया. मामले को लेकर कोर्ट जायेंगे.
