profilePicture

विधायक राधाकृष्ण, आनंद शंकर के घर चला बुलडोजर

मेदिनीनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. अभियान के पहले दिन अतिक्रमण के दायरे में आये भाजपा विधायक व मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर, पलामू के पूर्व आरडीडीएच डॉ आरपी सिन्हा व व्यवसायी वीरेंद्र सर्राफ द्वारा किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 2:16 AM
an image
मेदिनीनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. अभियान के पहले दिन अतिक्रमण के दायरे में आये भाजपा विधायक व मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर, पलामू के पूर्व आरडीडीएच डॉ आरपी सिन्हा व व्यवसायी वीरेंद्र सर्राफ द्वारा किये गये अतिक्रमित भाग को बुलडोजर से तोड़ा गया. मेदिनीनगर में तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए शहर के नावाटोली स्थित तालाब व बड़ा तालाब की मापी करायी गयी है.
उसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था. स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 27 जुलाई तक का वक्त दिया गया था. निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया.
शताब्दी मार्केट, पालिका बाजार भी अतिक्रमण के दायरे में : पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा. शहर का शताब्दी मार्केट, पालिका बाजार भी अतिक्रमण के दायरे में है. इन दुकानों को बचाया जा सके, इसके लिए विधायक आलोक चौरसिया व चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर के नेतृत्व में दुकानदारों ने उपायुक्त की अध्यक्षता में आहूत बैठक में भी भाग लिया. उपायुक्त ने साफ किया कि नियम के तहत कार्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version