पलामू : नौडीहा में विधवा को मार कर नदी में गाड़ दिया

छतरपुर/नौडीहा (पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के जबार गांव में जमीन विवाद को लेकर एक विधवा मनिता कुंवर की हत्या कर दी गयी और उसके शव को खैरादोहर के बटाने नदी के पास बालू में गाड़ दिया गया. उसके आठ साल के पुत्र राहुल कुमार काे पीटने के बाद मरा समझ कर छतरपुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 2:06 AM

छतरपुर/नौडीहा (पलामू). नौडीहा थाना क्षेत्र के जबार गांव में जमीन विवाद को लेकर एक विधवा मनिता कुंवर की हत्या कर दी गयी और उसके शव को खैरादोहर के बटाने नदी के पास बालू में गाड़ दिया गया. उसके आठ साल के पुत्र राहुल कुमार काे पीटने के बाद मरा समझ कर छतरपुर थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव के समीप कुएं में फेंक दिया गया. राहुल काे कुछ देर होश आया, तो चिल्लाना शुरू किया.

ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस राहुल को अपने साथ थाने लायी, जहां उसने बताया कि उसकी मां की हत्या कर दी गयी है और उसके शव को दफना दिया गया है. राहुल ने बताया कि उसकी मां मनिता कुंवर की हत्या उसके दादा दुखन राम, चाचा ललन राम, चाची, जगदीश राम, छोटू राम व गोतिया के अन्य लोगों ने मिल कर कर दी है.

पुिलस कर रही है जांच : पुलिस ने राहुल के बयान के आधार पर खैरादोहर के बटाने नदी के किनारे से मनिता देवी के शव निकाला. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. राहुल का बड़ा भाई सरोज राम, जो तुकबेरा में रहता है, ने बताया कि उसके पास चार एकड़ पैतृक भूमि है, जिस पर गोतिया के लोगों की नजर है. इसकाे लेकर कई बार उसकी मां मनिता कुंवर के साथ मारपीट की गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version