महासंघ का धरना 24 से

हैदरनगर (पलामू). झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ छह सूत्री मांगों को लेकर 24 एवं 25 अगस्त को बिरसा चौक, रांची के समक्ष 36 घंटे का धरना देगा. यह जानकारी संघ के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है. धरना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 6:51 AM

हैदरनगर (पलामू). झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ छह सूत्री मांगों को लेकर 24 एवं 25 अगस्त को बिरसा चौक, रांची के समक्ष 36 घंटे का धरना देगा. यह जानकारी संघ के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है.

धरना में राज्य के सभी स्थायी प्रस्वीकृति तथा स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति एवं अनुदानित उच्च विद्यालय, स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भाग लेंगे. संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक चंडी पाठ व मदरसा के शिक्षक कुरआन शरीफ का पाठ धरनास्थल पर करेंगे. श्री सिंह ने सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों से निर्धारित तिथि को रांची पहुंचने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि छह सूत्री मांगों में स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों को अधिग्रहण या घाटा अनुदान देने, इंटरमीडिएट प्रस्वीकृति नियमावली 2005 में हुए संशोधन यथीशीघ्र कैबिनेट में लाने, राज्य सरकार द्वारा स्थापना अनुमति प्राप्त एवं 2004 से अनुदानित उच्च विद्यालयों को प्रस्वीकृति की श्रेणी में लाने, स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को अनुदान देने, इंटर कॉलेजों एवं उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने व इंटर कॉलेजों में कार्यभार के आधार पर वित्तीय पद सृजित करने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version