15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल डैम को लेकर सारे गतिरोध दूर होंगे: जावेड़कर

बेतला : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने स्पष्ट किया कि मंडल डैम को लेकर जो भी गतिरोध व विभागीय अड़चन है, उसे दूर करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम होगा. सरकार का यह प्रयास है कि सिंचाई से जुड़ी जो भी परियोजना लंबित है, उसे पूरा करने में जो भी […]

बेतला : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने स्पष्ट किया कि मंडल डैम को लेकर जो भी गतिरोध व विभागीय अड़चन है, उसे दूर करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम होगा. सरकार का यह प्रयास है कि सिंचाई से जुड़ी जो भी परियोजना लंबित है,
उसे पूरा करने में जो भी अड़चनें आ रही हैं, उसे दूर कर परियोजना को पूरा कराया जाये, ताकि खेतों तक पानी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री श्री जावेड़कर ने मंडल डैम के कार्य को अधूरा रहने के लिए कांग्रेसी शासन को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि 1970 में मंडल डैम परियोजना का काम शुरू हुआ था, उस समय पलामू टाइगर रिजर्व भी नहीं बना था और न ही वन अधिनियम प्रभावी हुआ था. लेकिन जानबूझकर कांग्रेसी शासन ने कार्य को धीमी गति से कराया जा रहा था.
केंद्रीय मंत्री श्री जावेड़कर ने बेतला में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मंत्री श्री जावेड़कर ने यह जानना चाहा कि आखिर मंडल डैम को लेकर क्या गतिरोध है. इस पर उन्हें बताया गया कि परियोजना का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. केवल गेट लगना बाकी है. मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा गतिरोध दूर करने का प्रयास किया जायेगा. चूंकि समस्या को उलझाकर रखा गया है.
इसलिए कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन यह कार्य जरूर होगा. मंडल डैम पर गेट लगेगा. मंत्री ने कहा कि जब मंडल डैम पर गेट लगेगा तो न सिर्फ सिंचाई के दृष्टिकोण से बल्कि वन व वन्य प्राणियों के दृष्टिकोण से भी ठीक होगा. ऐसा उन्हें लगता है. इस दिशा में पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जायेगा. मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद सुनील सिंह,वीडी राम,विधायक हरेकृष्णा सिंह,आलोक चौरसिया,सचिव सुखदेव सिंह कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें