डीआरडीए का जिप में विलय, मुहर लगी

मेदिनीनगर : पलामू में डीआरडीए का जिला परिषद में विलय पर मुहर लग गयी है. राज्य सरकार द्वारा डीआरडीए का विलय जिला परिषद में करने का निर्णय लिया था, जिसके आलोक में शनिवार को इस प्रस्ताव पर मतदान कराया गया. जिसमें डीआरडीए प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 2:53 AM

मेदिनीनगर : पलामू में डीआरडीए का जिला परिषद में विलय पर मुहर लग गयी है. राज्य सरकार द्वारा डीआरडीए का विलय जिला परिषद में करने का निर्णय लिया था, जिसके आलोक में शनिवार को इस प्रस्ताव पर मतदान कराया गया. जिसमें डीआरडीए प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया.

इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने की. बताया गया कि प्रबंध समिति के कुल 22 सदस्य है. जो सदस्य मौजूद नहीं हुए, उनके प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया. प्रस्ताव के पक्ष में 14 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि विपक्ष में आठ सदस्यों ने मत डाले. मालूम हो कि डीआरडीए प्रबंध समिति के सदस्यों में पलामू, चतरा के सांसद के अलावा छह विधायक हैं.

बताया गया कि यह आठ मत प्रस्ताव के विरोध में पड़े. शेष ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. इसके बाद डीआरडीए का विलय जिला परिषद में करने के सरकार के निर्णय पर मुहर लग गयी. बताया गया कि यदि किसी कारणवश प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन नहीं मिलता, तो इस मामले में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा जाता, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में मत पड़ने के कारण अब ऐसी स्थिति नहीं हुई. डीआरडीए का विलय जिला परिषद में होने के निर्णय पर मुहर लग गयी. अब इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव होने के बाद से ही डीआरडीए का विलय जिला परिषद में करने की मांग उठ रही थी.

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद जिला परिषद की अध्यक्ष अनिता देवी डीआरडीए की अध्यक्ष होंगी. बैठक में डीसी के श्रीनिवासन, सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, डीआरडीए के कंप्यूटर कोषांग के प्रभारी सुनील चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version