कार्य में मनमानी नहीं चलेगी : विधायक

हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ संचिता भकत की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. विधायक श्री मेहता ने अपने पैतृक गांव पूर्णाडीह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनहित के कार्यों में किसी की मनमानी नहीं चलेगी. सीडीपीओ अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें,अन्यथा कार्रवाई के लिए सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:11 AM
हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ संचिता भकत की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. विधायक श्री मेहता ने अपने पैतृक गांव पूर्णाडीह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनहित के कार्यों में किसी की मनमानी नहीं चलेगी. सीडीपीओ अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें,अन्यथा कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
श्री मेहता ने बताया कि हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के कई गांवों में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन में सीडीपीओ ने अनियमितता बरती है, उन्हें जो शिकायत मिली है, उसके मुताबिक ग्रामसभा में पर्यवेक्षक द्वारा चयनित सेविका,सहायिका के अभ्यर्थी को औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता और न ही ग्रामीणों को जानकारी दी जाती है कि किसका चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है.
पीपरा प्रखंड के भितिहा, हरिहरगंज के अररूआ खुर्द के दबगर मुहल्ला व जगदीशपुर में सेविका चयन में यह बातें सामने आयी है. विधायक ने इस संबंध में दूरभाष पर सीडीपीओ से बात की. कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा. विधायक ने कहा कि इस मामले की शिकायत छतरपुर एसडीओ व डीसी से की जायेगी और चयनित सेविका सहायिका को अविलंब नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version