Advertisement
विद्यालय को मिला प्रशंसा पत्र
मेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है. स्कूल के प्राचार्य शंकर दयाल ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वैसे विद्यालयों को प्रशंसा पत्र भेजा गया है, जहां के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल […]
मेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है. स्कूल के प्राचार्य शंकर दयाल ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वैसे विद्यालयों को प्रशंसा पत्र भेजा गया है, जहां के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल की है.
प्राचार्य ने इसे विद्यालय के लिए बड़ी सफलता बताया है. कहा है कि पिछले कई वर्षों से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में जिलास्तर पर इस विद्यालय का प्रदर्शन श्रेष्ठ रह रहा है. यह सब टीम भावना का प्रतिफल है. इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करने वालों में बलराम शर्मा, रामकृपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार का नाम शामिल है. विद्यालय के जिन शिक्षको को प्रशंसा पत्र मिला, उसमें रामप्रवेश पंडित, मिथिलेश शर्मा, मनोज कुमार झा, मनोजकांत, उपेंद्र सिंह, एनके सिंह, एलके मिश्रा, ब्रजेश्वर तिवारी, कौशलेंद्र कुमार, रीता कुमारी, श्रीकांत शर्मा, प्रभा कुमारी, किरण कुमारी, अभिषेक पांडेय, सुशील दुबे, नीरज दुबे का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement