गोली चली, एक घायल

पडवा : सोमवार को दुर्गा पूजा के विसजर्न जुलूस के दौरान की जा रही फायरिंग से एक युवक को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रंजीत पासवान को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक रंजीत खतरे से बाहर है, जबकि गोली से कजरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 2:58 AM

पडवा : सोमवार को दुर्गा पूजा के विसजर्न जुलूस के दौरान की जा रही फायरिंग से एक युवक को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रंजीत पासवान को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सूचना के मुताबिक रंजीत खतरे से बाहर है, जबकि गोली से कजरी के विसेश्वर सिंह भी जख्मी हो गये हैं. उनके बयान के आधार पर पडवा थाना में कजरी के राजीव कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो घटना स्थल पर पहुंचे. डीएसपी श्री महतो के नेतृत्व में आरोपी राजीव सिंह के घर की तलाशी ली गयी. उनका कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

यह देखा जा रहा है कि भुलवश गोली लगी या इरादा कुछ और था. वैसे यह कहा जा रहा है कि पूर्व में विशेश्वर सिंह के साथ कुछ लोगों का विवाद होटल के जमीन को लेकर चल रहा था. यह गोली चालन उसी विवाद का प्रतिफल बताया जा रहा है, विशेश्वर सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में इस बात का खुलासा किया है. डीएसपी श्री महतो के मुताबिक पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना 11.45 बजे की है.

Next Article

Exit mobile version