Advertisement
शिक्षकों की हड़ताल से कई विद्यालय बंद
सिर्फ उमवि बभंडीह में की गयी वैकल्पिक व्यवस्था हैदरनगर(पलामू) : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ तिवारी गुट की राज्यव्यापी हड़ताल से हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में तीसरे दिन भी ताला लटका रहा. बच्चे विद्यालय गये और वापस लौट गये. समाचार पत्र में खबर छपने के बाद हैदरनगर के बीइइओ वीरेंद्र दास ने उत्क्रमित […]
सिर्फ उमवि बभंडीह में की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
हैदरनगर(पलामू) : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ तिवारी गुट की राज्यव्यापी हड़ताल से हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में तीसरे दिन भी ताला लटका रहा. बच्चे विद्यालय गये और वापस लौट गये. समाचार पत्र में खबर छपने के बाद हैदरनगर के बीइइओ वीरेंद्र दास ने उत्क्रमित मवि बभंडीह में नियमित शिक्षक वृंदा प्रसाद को प्रतिनियुक्त कर विद्यालय खुलवाया, जबकि अन्य विद्यालय बंद है.
इस संबंध में बीइइओ श्री दास ने बताया कि उन्होंने सीआरपी से बंद विद्यालयों की सूची मांगी है, ताकि वहां शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा सके. उन्होंने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में भी उन्हें निर्देश दिया है कि वह हड़ताली पारा शिक्षकों से लिखित लें की वह हड़ताल में हैं. लिखित नहीं देने वाले पारा शिक्षकों को बगैर अनुमति अनुपस्थित मान कर उनपर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.
तीसरे दिन जिन विद्यालयों को बंद पाया गया उनमें उत्क्रमित मवि रतनबिगहा, प्रावि बिंदुबिगहा, न्यू प्रवि बंशीपर, न्यू प्रवि खरगडा मुसहर टोला, प्रावि सलई याटीकर, उत्क्रमित मवि सोबा, प्रावि भदुआ, न्यू प्रवि गोल्हना समेत सभी न्यू प्रावि व अन्य कई विद्यालय भी बंद है, जहां एक भी नियमित शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं.
उधर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष राजेशनंदन सिंह ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को जब तक वेतनमान लागू नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement